Shayari

Thursday, 1 December 2016

तेरी हर एक शिकायत

No comments :

तेरी हर एक शिकायत के सौ जवाब है सनम 
के उधारी की ये मुहब्बत हमें भी कुबूल नहीं

दिल ने कहा की

No comments :

दिल ने कहा की
कोई याद कर रहा है

मैने सोचा दिल
मजाक कर रहा है

फिर जब आई हिचकी
तो ख्याल आया

की कोई अपना ही
शायरी का इंतजार
कर रहा है ।।

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको

No comments :

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको !
उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको !!
दोस्ती सब से करना मगर….!
उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको !!

ले ले मुझे तू अपनी बाहों में

No comments :

 ले ले मुझे तू अपनी बाहों में.
ज़माने को मेरी खबर न लगे....
तुझसे ही शुरू तुझपे ही ख़त्म. 
बस इतनी ही मुझे दुनियाँ लगे....!

भुला देंगे तुम को

No comments :

भुला देंगे तुम को भी ज़रा सब्र तो करो

रग रग में बसे हो, कुछ वक़्त तो लगेगा... 💖 




शबनम से तर इन आँखों में

No comments :

शबनम से तर इन आँखों में, इन्तजार की लडी लगी।
कोमल दिल के हर पत्ते पर, बरसातों की झड़ी लगी।

whiskey के peg के साथ

No comments :


whiskey के peg के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ...
मिठास कम है जिन्दगी में मगर जिन्दादिली से जीता हूँ..... !!!